संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महन्त जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे: डॉ रामभूषण बिजल्वा
मंगलवार को संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम भूषण बिजल्वाण ने श्री गुरु रामराय दरबार साहिब में जाकर महन्त देवेंद्र दास जी से भेंट कर उनको प्राकट्य दिवस की बधाई देते हुये मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री महन्त देवेन्द्र दास जी ने कहा कि यह गुरु रामराय एजूकेशन मिशन के लिये गौरव की बात है विदित हो कि डॉ बिजल्वाण गुरु रामराय एजूकेशन के पहले शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित श्री गुरु रामराय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय देहरादून में उपाचार्य के पद पर 2008 से स्थायी रूप से कार्यरत है । साथ ही श्री महंत जी ने कहा कि संस्कृत भारत की आत्मा है संस्कृत और संस्कृति के बिना भारत की कल्पना अधूरी है संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए हमारी संस्था समर्पित है सरकार को भी संस्कृत के विकास के लिये अच्छे प्रयास करने होंगे तभी संस्कृत का विकास संभव है । आगे श्री महंत जी ने डॉ बिजल्वाण को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुये कहा कि डॉ बिजल्वाण संस्कृत शिक्षा की तमाम समस्याओं को सुलझाने के लिये सरकार से हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नत्थीलाल भट्ट, उपाचार्य डॉ शैलेंद्र प्रसाद डंगवाल, डॉ सीमा बिजल्वाण, श्री मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।